भतीजे को बचाने गये काका पर किया हमला, फोन पर मिली थी भतीजे को रेलवे ट्रैक पर लेकर बैठने व ट्रेन के नीचे फैंकने की सूचना

भतीजे को बचाने गये काका पर किया हमला, फोन पर मिली थी भतीजे को रेलवे ट्रैक पर लेकर बैठने व ट्रेन के नीचे फैंकने की सूचना
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को कुछ लोगों के रेलवे ट्रैक पर लेकर बैठने व ट्रेन के नीचे फैंकने की फोन से मिली सूचना पर गये व्यक्ति पर हमला कर दिया। इन लोगों ने युवक से भी मारपीट की, जिससे उसे भी चोटें आई। इस घटना को लेकर मंगरोप पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि पातलियास निवासी 56 वर्षीय नारायणलाल पुत्र देवालाल बैरवा ने इस घटना की थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया है कि नारायण के भतीजे पूरण पुत्र मूलचंद बैरवा ने पोखर बैरवा को फोन कर बताया कि उसे काशीराम पुत्र कालू बैरवा, दुर्गेश बैरवा निवासी गेंदलिया और हेमराज बैरवा निवासी मंडपिया और आठ अन्य लोग उसे रेल की पटरी पर लेकर बैठे हैं, जो उसे रेल के नीचे फैंक देंगे। 
इस सूचना पर परिवादी नारायण और पोखर बैरवा बाइक लेकर मंडपिया रेल पटरी पर गये, जहां उसके भतीजे को पकड़ कर आरोपित रेल पटरी पर बैठे थे। नारायण व पोखर को देखकर आरोपितों ने  ईट से परिवादी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे सिर फट गया। इससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। पोखर के चिल्लाने पर आस-पास के लोग आ गये, जिन्हें देखकर आरोपित भाग गये। आरोपितों ने पूरण से भी मारपीट की, जिससे उसे भी चोटें आई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। परिवादी का आरोप है कि काशीराम लगातार खानदान को खत्म करने की धमकियां दे रहा है। आरोपित ने यह भी कहा कि पुलिस व गांव वाले उसका कुछ नही बिगाड़  सकते हंै। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

Next Story