हरिशेवा धाम से शुरू हुई कलश यात्रा
X
By - Bhilwara Halchal |20 Sept 2022 10:50 AM IST
भीलवाड़ा (हलचल ) हरिशेवा धाम से चित्रकूट धाम के लिए कलश यात्रा प्रारंभ हो गई है । हरिशेवा धाम के महंत और महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन की अगुवाई में य कलश यात्रा शुरू हुई । सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर निकली है। कलश यात्रा में कथा कमेटी के गजानन बजाज, दम्पत्ति भागवत जी को लेकर आगे चल रहे हैं जबकि कलश यात्रा में महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन, रामदास रामायणी, बलराम दास, बनवारी शरण, जयराम दास, मायाराम व राम दास जी महाराज शामिल है जबकि कथा कमेटी के पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार उद्योगपति त्रिलोकचंद छाबड़ा, विश्वेश्वर तिवारी, बद्री लाल सोमानी, मंजू पोखरना, रेखापुरी, मधु शर्मा के साथ ही सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर चल रही है कलश यात्रा में बैंड बाजे और रथ शामिल हैं।
Next Story