नाथद्वारा में हिंदू नववर्ष पर निकाली कलश यात्रा, गूंजे श्रीराम के जयकारे

नाथद्वारा में हिंदू नववर्ष पर निकाली कलश यात्रा, गूंजे श्रीराम के जयकारे
X



नाथद्वारा।नगर में  में इस वर्ष उत्साह के साथ हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिप्रदा विक्रम संवत 2081 मंगलवार को मनाया गया। नगर  के हिंदू समाज के लोगों  द्वारा पूर्व से इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी थी,नववर्ष की पूर्व संध्या पर नगर के मध्य चौपाटी पर आकर्षक रंगोली बना कर दीप प्रज्वलन किया गया। रंगोली एव दीप प्रज्वलन से नगर की  चौपाटी दीपावली सी जगमगा उठी।नववर्ष पर सुबह चौपाटी पर भाईयों और माताओं बहनों को तिलक लगाकर एवं नीम-काली मिर्च-मिश्री खिलाकर नववर्ष की बधाई दी।
वहीं हिंदू नव वर्ष के दौरान सैकड़ों की संख्या में बालिकाओं और महिलाओं ने सिर पर 501 कलश लेकर शोभा यात्रा निकाल नाथद्वारा नगर का भ्रमण किया। पूरे शहर भ्रमण के दौरान जगह-जगह चौक  चौराहों  पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में सम्मिलित बालिकाओं और महिलाओं को हिंदू समाज के लोगों  द्वारा शरबत पिलाया गया।
हिंदू नववर्ष को लेकर नव युवकों में काफी उत्साह देखने को मिला। नव युवक भजनों की धुन में थिरकते हुए नजर आए। शोभा यात्रा चौक  चौराहों से गुजरा। पूरे शोभा यात्रा के दौरान सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा में
सर्वसमाज के साहू तेली, मराठा बृजवासी गौरवा, गुर्जर, मीणा, मेघवाल,श्रीमाली, पीपा क्षत्रिय समाज, सोनी, पालीवाल,अग्रवाल, चौधरी एवं सांचिहर समाज  के छोटी-छोटी बच्चियां और महिलाएं ,पुरुष शामिल थे।शाेभायात्रा में विशेष रूप से लाेधा समाज के पुरूष सफेद वस्त्र, साफा पहने व महिला चुंदडी पहने हुए और रानी अंवती बाई लाेधी के संजीव झांकी नगर में आकर्षण का  केन्द्र रही।

कलश शोभा यात्रा की शुरुआत नाथद्वारा फ़ौज मोहल्ला से शाम 4 बजे हुई। जिसमे महिलाएं चुंदरी पहने मंगलगीत गाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुई। वही पुरुष सफेद वस्त्र और साफा पहन शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा नया रोड, बस स्टैंड, नानीजी का बाग, रिसाला चौक, गांधी रोड, माणक चौक, चौपाटी, सराफा बाजार, लाल बाजार, अहिल्या कुंड, होते हुए पुनः फ़ौज मोहल्ला पहुंची। शोभायात्रा में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी हिंदू समाज के लोग एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष बधाई देते हुए नजर आए। इस शोभा यात्रा में नगर के विद्यालय की ओर से भी झांकीयां निकाली गई ।नगर की सर्वसमाज आयोजन समिति संरक्षक पंडित मदनमोहन अविचल, मदन महाराज दिनेश सोनी व समिति सदस्य ईश्वरनाथ चाैहान, गोपाल जोशी, आलोक गोयल, मुकेश अग्रवाल, पूरण श्रीमाली, रमाकांत सोनी, कमलेश पालीवाल, मनाेज लखाेटिया, दशरथ सिंह, प्रदीप काबरा,श्याम लखाेटिया नारायण सिंह, दिपक पालीवाल, परेश साेनी, रमाकांत साेनी, लाखन चाैधरी, शंकर लाल पालीवाल,हरिओम चाैधरी, महेश चाैधरी, बृजलता चाैधरी, ललीता काबरा, सूर्य प्रताप सिंह चुंडावत,मुकेश जोशी,उमेश सोनी, नीरज शर्मा,चंद्रप्रभा शाेभायात्रा में शामिल हुए।

 

Next Story