बालाजी मंदिर पर कलश स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा आज

X
By - piyush mundra |16 May 2023 2:02 PM
चित्तौड़गढ़। शम्भूपुरा कस्बे में 10 मई से चल रहें विभिन्न धार्मिक आयोजन आज रेलवे स्टेशन रोड स्थित बालाजी मंदिर पर कलश स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के साथ महोत्सव सम्पन्न होगा। अरविन्द जैन ने बताया कि 10 से 16 मई तक श्याम बगीची मे श्री राम कथा का वाचन साध्वी ऋतू पाण्डेय द्वारा किया गया जिसमे आसपास के गाँवो से सेकड़ो श्रदालुओं का सैलाब उमड़ा। दिनेश शर्मा ने बताया कि यज्ञाचार्य पं राकेश शास्त्री द्वारा 13 मई से नित्य देवताओं का पूजन व हवन किया गया, जिसमे क्षेत्र के कई जोड़ो ने भाग लिया। दिनेश टेलर ने बताया कि आज बालाजी महाराज के पूर्णनिर्मित मंदिर के शिखर कलश, हनुमानजी महाराज, शिव पंचायतन स्थापना एवं भगवान राम जानकी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूर्णाहुति होंगी। साथ ही श्याम बगीची में ही 10ः15 बजे से महाप्रसादी का आयोजन होगा।
Next Story