कलश यात्रा के लिए कलश तैयार किए

कलश यात्रा के लिए कलश तैयार किए
X

 भीलवाड़ा :- चित्रकूट धाम में होने वाली श्रीरामकथा के लिए मंगलवार सुबह 10:00 बजे हरी शेवा धाम से कलश यात्रा प्रारंभ होगी चित्रकूट धाम तक जाएगी, इस यात्रा में हजारों मातृशक्ति भाग लेगी, हरी शेवा धाम के संत मायाराम जी के नेतृत्व में शोभायात्रा के कलश तैयार किए गए!

 संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी जी महाराज  और  श्रीरामकथा सेवा समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कलश यात्रा हरिशेवा धाम  से प्रारंभ होगी,कलश यात्रा प्रभारी पार्षद मधु शर्मा और जानकारी देते बताया कलश यात्रा में सभी मातृशक्ति सुहागन चुनरी पहन कर आएगी, सिरपर कलश धारण करके चित्रकूट धाम तक शोभायात्रा के साथ जाएगी,

आज हरी शेवा धाम में मातृशक्ति ने कलश, श्रीफल, माला लगाकर कलश को तैयार कीये है ! कलश यात्रा की कलश को तैयार करने के लिए  दुर्गा शर्मा, मधु मारू, स्नेह लता पटवारी, शोभिका जागेटिया, प्रतिभा माली, मधुबाला यादव, नीना अग्रवाल, लक्ष्मी राणावत, पुष्पा राघव, ममता अग्रवाल, पिंकी शर्मा, गायत्री तिवारी,आदि कार्यकर्ता लोग भी उपस्थित थे, शोभा यात्रा प्रभारी रमेश मूंदडा जानकारी देते बताया हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा हरी सेवा धाम से प्रारम्भ होकर चित्रकूट धाम तक जाएगी, श्री रामकथा  सेवा समिति के सह मंत्री बद्रीलाल सोमानी  जानकारी दी बताया शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था दुर्गा शक्ति अखाड़े की बहने करेगी, कलश यात्रा और शोभायात्रा में सभी समाज की, सभी जाति बिरादरी की मातृशक्ति इस शोभायात्रा में भाग लेगी, स्वागत द्वार प्रभारी ललित सोमानी, रामेश्वर ईनाणी और सत्यनारायण श्रोत्रिय ने मार्ग के बारे जानकारी देते हुए कहा की शोभायात्रा हरिशेवा धाम से, सीताराम जी की बावड़ी, सेवा सदन, सुचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, संकट मोचन हनुमान मंदिर होते हुए चित्रकूट धाम पहुंचेगी, संतो के नेतृत्व में शोभायात्रा निकलेगी, विभिन्न समाज, संगठन और व्यापारियों द्वारा शोभायात्रा के लिए स्वागत द्वार बनाकर, पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा.| 

Next Story