कल्लाजी राठौड का दो दिवसीय जन्मोत्सव 23 अगस्त से

X
By - Bhilwara Halchal |22 Aug 2023 1:23 PM
चित्तौडगढ। कल्लाजी राठौड़ का दो दिवसीय जन्मोत्सव 23 अगस्त से शुरू होगा। महंत शांतिलाल शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन रात 8 बजे से भजन संध्या होगी। 24 अगस्त को रुद्राभिषेक किया जाएगा। साथ ही नवचंडी यज्ञ सुबह 9.15 से शुरू होगा जिसकी पूर्णाहुति शाम 5.15 बजे होगी। कार्यक्रम श्री काली कल्ला गातौड धाम महावीर कॉलोनी, किशनदास की बगीची के सामने आयोजित होगा।
Next Story