कलयुगी मां नवजात कन्या को गाढा गोबर की रोड़ी में
X
By - piyush mundra |20 Jun 2023 1:57 PM GMT
चितौड़गढ़। जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मां ने अपनी एक दिन की नवजात बच्ची को मारने के नियत से गोबर की रोड़ी मंे गाड़ दिया। जानकारी के अनुसार खोड़ीप पंचायत के बावन खेड़ी गांव में विक्रम मेघवाल नामक व्यक्ति जब अपनी गाय को बांध रहा था, उस दौरान गोबर की रोड़ी के बीच रोने की आवाज सुनकर उसने रोड़ी के बीच से गोबर से सनी नवजात को बाहर निकाल पुलिस को सूचित किया। नवजात कन्या को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला मुख्यालय स्थित महिला एंव बाल चिकित्सालय लाया गया, जहां वरिष्ठ शिशु विशेषज्ञ डॉ जय सिंह मीणा ने गोबर से सनी नवजात का चिकित्सालय में उपचार कर गहन चिकित्सा ईकाई में चिकित्सकों की देखरेख भर्ती किया गया है। पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कलयुगी मां की तलाश प्रारम्भ कर दी है।
Next Story