सहकारिता मंत्री आंजना की अनुशंशा पर NSUI विधानसभा अध्यक्ष पर पुनः मनोनीत हुए कन्हैयालाल धाकड़

सहकारिता मंत्री आंजना की अनुशंशा पर NSUI विधानसभा अध्यक्ष पर पुनः मनोनीत हुए कन्हैयालाल धाकड़
X

निम्बाहेड़ा   राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना की अनुशंशा पर  कन्हैयालाल धाकड़ निवासी चाहखेड़ी कों विधानसभा निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी  NSUI के विधानसभा अध्यक्ष पद पर पुनः मनोनीत किया। मंत्री आँजना ने धाकड़ कों हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए NSUI अध्यक्ष पद रहते हुए संगठन कों मजबूत करने का आव्हान किया। विधानसभा निम्बाहेड़ा - छोटीसादड़ी क्षेत्र में संगठन के प्रति किये गए अच्छे कार्यो को देखते हुए प्रदेश प्रभारी गुरजोत सांधू, प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी व जिला अध्यक्ष कविश शर्मा के निर्देशानुसार पुनः NSUI विधानसभा अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल धाकड़ (चाहखेड़ी) को नियुक्त किया गया है।

Next Story