प्रयागराज में दोहराया कन्हैयालाल कांड
फाफामऊ से रेमंड करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस में मौजूद इंजीनियरिंग का छात्र लारेब हाशमी निवासी सोरांव ने कॉलेज के सामने किसी बात को लेकर कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा निवासी सरायममरेज और चालक पर अचानक चापड़ से बस में ही हमला कर दिया। अब इस मामले में एक और बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि अस्प्ताल में इलाजरत कंडक्टर की मौत हो गई है। कंडक्टर के मौत की पुष्टि हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने की है।
क्या है पूरा मामला?
कल घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि सिटी बस में कंडक्टर और चालक पर हमले की सूचना के तत्काल बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया। कंडक्टर की गर्दन और हाथ में गंभीर चोटे आई हैं। वहीं मामले की जानकारी होते ही सिटी बस के अन्य चालक और कंडक्टर हड़ताल पर चले गए साथ ही खूब नारेबाजी की।
हरिशंकर विश्वकर्मा जी मेरे लिए हीरों है ।एक हिंदू लड़की को मुस्लिम लबरेश हाशमी छेड रहा था ये वो देख नहीं पायें उन्होंने प्रतिरोध किया और लबरेश हाशमी ने चापड से गला काट दिया । हरिशंकर विश्वकर्मा जी की अस्पताल में मौत हो गई । ये समाज के असली हीरों है नमन है
— Raju Das Hanumangadhi Ayodhya (@rajudasji99)
किराये को लेकर पहले भी हो चुका था विवाद
पुलिस का कहना है कि पूर्व भी छात्र व कंडक्टर के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ था। यही कारण है कि उसने बैग में चापड रखा था और शुक्रवार को हुए विवाद के बाद चालक और परिचालक पर हमला कर दिया।
कितने ज़हरीले लोग है।
— Raju Das Hanumangadhi Ayodhya (@rajudasji99)
'मैंने उस काफ़िर को काट दिया, वो बचेगा नहीं'
प्रयागराज में हरिकेश विश्वकर्मा को कन्हैयालाल की तरह चापड़ से काटने के बाद लारेब हाशमी।
पुलिस ने आरोपी को मारी गोली
प्रयागराज के औधोगिक थाना क्षेत्र चांडी गांव के समीप बंदरगाह के निकट पुलिस मुठभेड़ में भागने की कोशिश करने वाले अपराधी छात्र लारेब हाशमी को पुलिस ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार की सुबह ही आरोपी छात्र ने बस कंडक्टर व चालक पर चापड़ से हमला कर दिया था। पुलिस द्वारा निशानदेही पर हथियार बरामद करने ले जाया गया था। वहीं पर उसने पिस्टल छुपा रखा था। छात्र ने इस पिस्टल से पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मार दी।