बच्चे को देना है कान्हा का गेटअप, तो इस खास अंदाज में करें रेडी

कृष्ण जन्माष्टमी का हर किसी को खास रूप से इंतजार रहता है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का एक खास महत्व होता है. हर साल अलग अलग तरीकों से धूमधाम के साथ त्योहार को घरों में मनाया जाता है. घरों और मंदिरों को इस दिन खास रूप से सजाया जाता है. घर के छोटे बच्चों को कान्हा के लुक में तैयार किया जाता है. अगर आप अपने बच्चे को कान्हा का गेटअप देना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स देते हैं.
1

कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां घरों में अब शुरू हो गई हैं. ऐसे में घर ने नन्हे बच्चे को बाल गोपाल बनाने के लिए भी खास तैयारी की जाती है. इस खास दिन बच्चे को कान्हा बनाने के लिए उसको धोती और कुर्ता पहनाएं. आप अपने बच्चे के साइट की धोती और कुर्ते को आसानी से मार्केट से खरीद सकती हैं.
2 
हालांकि अगर आप बाजार नहीं जा पा रही हैं, तो आसानी से घर पर भी धोती-कुर्ता बना सकती हैं. हालांकि ये ध्यान रहे कि इस धोती-कुर्ते का रंग पीला या संतरी ही होना चाहिए. जब आप बच्चे को तैयार करें, तो फिर सबसे पहले धोती-कुर्ते से मैचिंग के रंग का ही मुकुट पहनाने का ध्यान रखें. आप इस मुकुट पर मोर पंख भी जरूर ही लगाएं.
3 
हर किसी को पता है कि भगनान श्रीकृष्ण को अपनी बासुरी से बेहद प्यार है. ऐसे में बच्चे को कान्हा का लुक देते समय खास रूप से मुरली को भी शामिल करें. खूबसूरत डिजाइन वाली मुरली आसानी से मिल जाएगी, ये बच्चे के कान्हा लुक को कंप्लीट करने का काम करेगी. इसके साथ ही सफेद मोतियों की माला लुक को कंप्लीट और खूबसूरत बनाएगी.
4 
कान्या बनाते समय ये ध्यान रखें कि छोटे बच्चों को डार्क मेकअप ना करें, क्योंकि बच्चों की स्किन सेंसिटिव होती है. ऐसे में मेकअप से पहले बच्चे को बेबी मॉइश्चराइजर को लगाएं. इसके बाद आप फेस पर हल्का सा फाउंडेशन यूज करें. बाद में गालों ब्लशर लगाएं. काजल जहां तक को बेबी वाला ही लगाएं. क्योंकि काजल से आंखों को हार्म हो सकती हैं. सबसे अंत में माथे पर कुमकुम के टीके से लुक को कंप्लीट करें.
