खुद से शादी करने वालीं कनिष्‍का सोनी का एब्‍यूजिव रहा है रिलेशनशिप, पीटता था पॉपुलर एक्‍टर

खुद से शादी करने वालीं कनिष्‍का सोनी का एब्‍यूजिव रहा है रिलेशनशिप, पीटता था पॉपुलर एक्‍टर
X

 पिछले काफी सालों से टीवी इंडस्‍ट्री का जाना-माना नाम रहीं कनिष्‍का सोनी  हाल ही में जब मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आईं तो सभी हैरान रह गए. सभी को लगा कि उन्‍होंने चोरी-चुपके शादी कर ली, मगर मामला तो कुछ और ही निकला. उन्‍होंने किसी से नहीं, बल्कि खुद से ही शादी कर ली. तब से वह सेल्‍फ मैरिज को लेकर लगातार चर्चा में हैं.

कनिष्‍का ने अब अपने एब्‍यूजिव रिलेशनशिप पर बात की है. साथ ही खुलासा किया कि उन्‍हें इंडस्‍ट्री में कास्टिंग काउच करने वाले प्रोड्यूसरों को भी झेलना पड़ा है.

इतना बुरा रहा पहला रिलेशनशिप 

दैनिक भास्‍कर के साथ इंटरव्‍यू में कनिष्‍का ने कहा कि रिलेशनशिप को लेकर उनके अनुभव ज्‍यादातर बुरे ही रहे हैं. उन्‍होंने कहा, ‘’जब मैं मुंबई आई तो कई लड़कों ने मुझे प्रपोज किया. मैं ऐसे 1200-1300 प्रपोजल रिजेक्‍ट कर चुकी हूं. एक बहुत ही पॉपुलर एक्‍टर ने शादी के लिए प्रपोज किया था, मगर सिर्फ दो महीने में ही उसका असली चेहरा सामने आ गया. वह बहुत ही हिंसक था. मैं नाम नहीं लूंगी, क्‍योंकि इससे विवाद खड़ा हो जाएगा.’’

बहुत गुस्‍सा हो जाता था बॉयफ्रेंड 

कनिष्‍का ने इस एब्‍यूजिव रिलेशनशिप की बात आगे जारी रखते हुए कहा, ‘’वह बहुत ही वायलेंट था और हर 15 मिनट पर गुस्‍सा हो जाता था. वह चीजें तोड़ देता था और मुझे पिटता था. मेरी मां हमेशा कहती थी कि एक इंसान के साथ ही रहना चाहिए. मैं करीब डेढ़ साल तक इस रिलेशनशिप को ढोती रही. इससे उबरने में मुझे पांच साल लग गए.’’

कास्टिंग काउच का किस्‍सा भी बताया 

कनिष्‍का ने यह भी बताया कि एक बार पूरे दिन भर की शूटिंग के बाद उन्‍हें एक टीवी शो से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया, क्‍योंकि वह प्रोड्यूसर के रूम में नहीं गईं. उन्‍होंने यह भी दावा किया कि जब उन्‍होंने एक्टिंग की बजाए प्रोडक्‍शन में जॉब तलाशने की कोशिश की तो प्रोड्यूसरों ने संबंध बनाने का प्रस्‍ताव रखा. इस तरह के कास्टिंग काउच वाले कई और किस्‍से भी कनिष्‍का ने शेयर किए.

कनिष्‍का  टीवी इंडस्‍ट्री में पिछले करीब 15 सालों से एक्टिव हैं. उन्‍होंने ‘दीया और बाती हम’, ‘पवित्र रिश्‍ता’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘महाबली हनुमान’ जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया है. पुरुषों के साथ बुरे अनुभवों से गुजरने के बाद ही उन्‍होंने खुद से ही शादी करने का फैसला किया. उनका पुरुषों पर से विश्‍वास ही उठ गया है. 

Next Story