हाईटेंशन लाइन से टकराई कांवड़, चाचा-भतीजा समेत 6 शिवभक्तों की मौत, कई झुलसे

हाईटेंशन लाइन से टकराई कांवड़, चाचा-भतीजा समेत 6 शिवभक्तों की मौत, कई झुलसे
X

मेरठ में शनिवार रात  कांवड़ यात्रा के दौरान भावनपुर थानाक्षेत्र में हाईटेंशन लाइन के संपर्क में डाक कांवड आने से कई कांवड़िया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, इनमें से 6 की मौत हो गई जबकि कई बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी और झुलसे लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में चाचा भतीजा भी शामिल हैं।
 

Accident in Meerut: Dak Kanwar hits high tension line, four Shiv devotees died, 16 people were totel

 जानकारी के अनुसार कांवड़ लेने के लिए विशाल, अजय, अभिषेक, मनीष, योगेश, रोहताश, प्रदीप, अनुज, विनीत, सेंसर, महेंद्र, मोहित, प्रिंस, हिमांशु, सूरज और सचिन गए थे। ये सभी शनिवार को कांवड़ लेकर वापस शिवालय की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान भावनपुर थानाक्षेत्र के राली चौहान में बड़ा हादसा हो गया।

डाक कांवड़ के साथ चल रहे डीजे के हाईटेंश लाइन की चपेट में आते ही कांवड़िया करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए,इनमें से कई नीचे गिर पड़े। वहीं अन्य कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में झुलसे लोगों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पांच शिवभक्तों को मृत घोषित कर दिया गया।

Accident in Meerut: Dak Kanwar hits high tension line, four Shiv devotees died, 16 people were totel

 

हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों को भी सूचना दी गई। बताया गया कि झुलसे कांवड़ियों में हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लखमी की मौत हो गई है। ये भावनपुर थानाक्षेत्र के राल चौहान के ही रहने वाले हैं।

Next Story