कपासन शरीफ का उर्स 24 से

X
By - Bhilwara Halchal |12 Aug 2023 1:31 PM
कपासन। सूफी संत दीवाना शाह कपासन का अलम शरीफ (झण्डा) के साथ साथ ही 82 वा उर्स आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार दीवाना शाह का उर्स 24 से 26 अगस्त तक होगा। उर्स के लिए भीलवाड़ा से छिपा दाऊद सेठ के परिवार अलम (झण्डा) लेकर कपासन के लिए रवाना और कपासन पहुंचकर बुलन्द दरवाजा पर झण्डा पेश होगा।
Next Story