कपासन का एडीजे कैंप कोर्ट अब होगा अपर जिला एवं सेशन न्यायालय
X
By - Bhilwara Halchal |14 Aug 2023 11:17 AM GMT
चित्तौडगढ़़। कपासन में संचालित एडीजे कैंप कोर्ट अब नियमित अपर जिला एवं सेशन कोर्ट में परिवर्तित होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, उन्होंने न्यायालय के कार्य संचालन के लिए 17 नवीन पद सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है। गहलोत की स्वीकृति से पीठासीन अधिकारी, स्टेनोग्राफर, शेरिस्तेदार, रीडर, लिपिक, प्रोसेस सर्वर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने नवीन न्यायालय के लिए कार्यालय भवन उपलब्ध होने तक किराये पर भवन लेने तथा कार्यालय के लिए आवश्यक संसाधन खरीदने की भी स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने चित्तौडगढ़़ प्रवास के दौरान जनसुनवाई के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी।
Next Story