प्रधानमंत्री के बयान पर कपिल सिब्बल का पलटवार- जदयू, शिवसेना पहले भ्रष्ट नहीं थी, अब हो गई हैं?
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल इन दिनों लगातार सत्ता पक्ष को निशाना बना रहे हैं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुए विस्तार कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि सारे भ्रष्ट एक ही मंच पर आ रहे हैं। इस पर कपिल सिब्बल ने कहा कि जेडीयू और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) एक समय भाजपा की सहयोगी थीं लेकिन अब वह भी भ्रष्ट हो गई हैं!
कपिल सिब्बल ने कसा तंज
कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष डर रहा है और सभी भ्रष्ट एक मंच पर आ गए हैं लेकिन मोदी जी, शिवसेना, अकाली दल, जदयू, पीडीपी, बीएसपी सभी आपकी सहयोगी पार्टियां थी और आपने उनके साथ सरकार बनाई थी। अब वह भ्रष्ट हो गई हैं लेकिन पहले नहीं थी?'
गौरतलब है कि कपिल सिब्बल ने हाल ही में अमित शाह के एक बयान पर भी उनकी आलोचना की। दरअसल अमित शाह ने कर्नाटक में एक जनसभा के दौरान कहा था कि संविधान में कहीं भी धर्म आधारित आरक्षण का प्रावधान नहीं है। इस पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमित शाह, धर्म आधारित कोटा, संविधान का उल्लंघन है तो धर्म आधारित राजनीति, प्रोपेगेंडा, भाषण और एजेंडा के बारे में आपका क्या कहना है? क्या ये संविधान का उल्लंघन नहीं करते?
बता दें कि मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नए आवासीय परिसर का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया जा रहा है। भ्रष्टाचारियों की जड़ें हिल गई हैं। सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो गए हैं। हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया तो कुछ दलों ने भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है और न्यायप्रणाली पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनके आरोपों से देश रुकने वाला नहीं है। आज मैं जहां भी जाता हूं तो लोग कहते हैं कि मोदी जी रुकना मत।