कराड ओबीसी विभाग के जिला महासचिव नियुक्त
X
By - Bhilwara Halchal |15 Sept 2022 7:35 PM IST
बिजौलिया(निर्मल कुमार खटीक) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिजौलिया के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता रामस्वरूप कराड गोपालपुरा को संगठन के प्रति कर्मठता व कार्यशैली से प्रभावित होकर व ओबीसी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा की सहमति से ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह गुढा ने अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग का जिला महासचिव भीलवाड़ा के पद पर नियुक्त किया, कराड की नियुक्ति होने पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने कराड को माला पहनाकर व मुह मीठा कराकर शुभकामनाएँ दी |
Next Story