नॉर्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग में कराडिया ने जीता स्वर्ण पदक
X
By - Bhilwara Halchal |20 Sept 2022 4:58 PM IST
भीलवाड़ा । नॉर्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि अजमेर में आयोजित हुई। रैगर समाज के आर के कॉलोनी निवासी योगेश पुत्र ईश्वर कराडिया के स्वर्ण पदक जीतने पर भीलवाड़ा में रैगर समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल बोहरा,सचिव मोहनलाल सुनारीवाल,कोषाध्यक्ष हीरा लाल बोकोलिया,रैगर छात्रावास भीलवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष भूरालाल तगाया, रैगर कन्या छात्रावास के अध्यक्ष बिरदी चंद तगाया के नेतृत्व में भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन जाकर समाज व मित्रग्गणों सहित कॉलोनी निवासी सैंकड़ों लोगों ने स्वागत करते हुए रैली के रूप उनके निवास तक पहुंचाया गया।
Next Story