करेड़ा पुलिस की कार्रवाई- अहमदाबाद जा रही ट्रैवल्स बस का यात्री 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन । करेड़ा से अहमदाबाद जा रही ट्रैवल्स बस के एक यात्री को 20 किलो गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। करेड़ा पुलिस ने इस कार्रवाई को गंगापुर चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान अंजाम दिया। मामले में अग्रिम जांच रायपुर पुलिस को सौंपी गई है।
करेड़ा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि थाना प्रभारी अर्जुन लाल गुर्जर, दीवान दिलीप कुमार, कांस्टेबल पुखापुरी, मुकेश व कैलाश के साथ गंगापुर चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान करेड़ा से अहमदाबाद जा रही सांवरिया ट्रैवल्स की एक ट्रैवल्स बस को पुलिस ने रोका। बस में एक यात्री संदिग्ध नजर आया। पूछताछ करने पर उसने खुद को आसींद निवासी सुरेश 33 पुत्र सोहनलाल तेली बताया। उसके पास मिले कट्टे की तलाशी ली तो उसमें 20 किलो गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपित सुरेश तेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच रायपुर थाना प्रभारी को सौंपी गई है। प्रारंभिकतौर पर यह गांजा अहमदाबाद ले जाये जाने की बात सामने आई है। वास्तविकता पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगी।