करणी सेना ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

करणी सेना ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
X


चित्तौड़गढ़। गत दिनों जयपुर में आयोजित महापंचायत में राजपूत समाज द्वारा विभिन्न मांगों का मांग पत्र सरकार को सौंपने के पश्चात् भी आज दिन तक कोई सकारात्मक रूख स्पष्ट नहीं होने के चलते श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांगों से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया कि 2 अप्रेल को जयपुर केसरिया महापंचायत का आयोजन हुआ जिसमें राजपूत समाज के लाखों लोगो ने भाग लिया था। शीघ्र क्षत्रिय जन कल्याण बोर्ड का गठन करने, ईडब्ल्यूएस को 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने सहित कईं मांगें रखी गई थी जिन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। साथ ही कुश्ती संघ अध्यक्ष व सांसद बृजभुषण सिंह का समर्थन करते हुए उन पर गलत आरोप लगा कर फंसाये जाने पर राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राजस्थान में उग्र आंदोलन किये जाने की बात कही। ज्ञापन के दौरान राघवेंद्र सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, नरपत सिंह भाटी, शक्ति सिंहँ, गजराज सिंह, कान सिंह, विजय सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, जोगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, शिवकरण सिंह, नरेंद्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, खुशबु सिंह, ईश्वर सिंह, युवराज सिंह, विक्रम सिंह, लोकेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, पप्पु सिंह मौजूद रहे।

Next Story