महाशिवरात्रि पर हमीरगढ़ में निकलेगी काशी विश्वनाथ की नगर भृमण एवं शाही सवारी

महाशिवरात्रि पर हमीरगढ़ में निकलेगी काशी विश्वनाथ की नगर भृमण एवं शाही सवारी
X

हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष्य पर 8 मार्च को नगरपालिका हमीरगढ़ में काशीविश्वनाथ नगर भृमण एवं शाही सवारी निकाली जाएगी। जिसमे महाकाल बाबा के मन महेश रूप को पालकी में विराजित कर नगर भृमण करवाया जाएगा।
आयोजन में प्रातः 7:00 बजे काशी विश्वनाथ का आलौकिक श्रृंगार, दोपहर 1:00 बजे काशी की प्रसिद्ध झांकिया व काशी विश्वनाथ की पालकी गाजे बाजे व डमरू ताशे सहित अन्य वाघ यंत्रो को बजाते हुए महाकाल के भक्त सवारी में शामिल होंगे। सवारी काशी विश्वनाथ मंदिर तालाब की पाल से आरम्भ होते हुए सदर बाजार, होली का चौक, राधाकृष्णमन्दिर, चारभुजानाथ मन्दिर से होते हुए काशी विश्वनाथ मन्दिर पहुँचेगी व संध्या आरती के बाद महाप्रसाद वितरण कर रात्रि 9:00 बजे माह अभिषेक का आयोजन किया जायेगा।

Next Story