कश्मीर बन जाएगा गाजा... सामान्य हो रहे हालात के बीच उकसाऊ बयान दे रहे I.N.D.I.A के नेता

कश्मीर बन जाएगा गाजा... सामान्य हो रहे हालात के बीच उकसाऊ बयान  दे रहे I.N.D.I.A के नेता
X

 

अनुच्‍छेद 370 हटने का दर्द विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के कुछ नेताओं में रह-रहकर उभरता है। जबकि प्रधानमंत

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में कहा था कि ब्रह्मांड की कोई भी ताकत अब अनुच्‍छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती। यह और बात है कि I.N.D.I.A गठबंधन के कई नेता आज भी न केवल इसकी वापसी, बल्कि कश्‍मीर मामले में पाकिस्‍तान को चौधरी बनाने की वकालत करते हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख‍िया फारूक अब्दुल्ला भी उनमें हैं। मंगलवार को भी उन्‍होंने बेहद उकसाऊ बयान दिया। अब्‍दुल्‍ला बोले- अगर भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू नहीं करता है तो कश्मीर गाजा बन जाएगा। उन्‍होंने जम्मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर भी सवाल उठाए। अब्‍दुल्‍ला की तरह पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती भी कश्‍मीर में कुछ भी होने पर पाकिस्‍तान को बीच में लाने की बात करती हैं। यह जानने के बाद भी कि पाकिस्‍तान भारत का कभी भला नहीं सोच सकता, बार-बार दोनों दुश्‍मन के साथ रिश्‍ते सुधारने की अपील करते हैं। नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और पीडीपी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्‍सा हैं।

Next Story