भीलवाड़ा। झूलेलाल मंदिर शास्त्री नगर में कार्तिक माह के धर्माऊ महीने के उपलक्ष में रोजाना सुबह कथा का आयोजन किया जा रहा है| समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि रोजाना सुबह 5 से 7 तक शास्त्री नगर न्यू हाऊसिंग बोर्ड स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर महिला मंडल द्वारा कथा का आयोजन हो रहा है जिसमे कला दादी सखरानी, लीलादेवी पंजवानी,दादी रुक्मणीदेवी लखवानी,कमला लालवानी, नीलू वाधवानी, निशा लधानी, हेमन दास टहलीयानी, राजकुमार टहलानी,नाका रामसिंगानी व सभी तुलसीदास सखरानी सहित श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है |