कत्थक नृत्यांगना ओरडिया राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की उपाध्यक्ष नियुक्त
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 6:19 PM IST
भीलवाड़ा । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गठित राजस्थान संगीत नाटक अकादमी नवगठित बोर्ड की प्रथम दो दिवसीय बैठक बिनाका जेश मालू की अध्यक्षता में 12 एवं 13 सितंबर को जोधपुर में संपन्न हुई। अकादमी की बैठक में प्रदर्शनकारी कलाओं एव कलाकारों के विकास एव उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साधारण सभा की बैठक में देश के ख्यातनाम कथक गुरु एव भीलवाड़ा में जन्मी अनीता ओरडिया को सर्वसम्मति से राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक के पश्चात अध्यक्ष बिनाका जेश मालू, अकादमी सदस्यगण एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष तथा राज्य के मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने नव निर्वाचित उपाध्यक्ष अनिता ओरडिया को बधाई दी।
Next Story