जोधपुर की रॉयल वेडिंग में साड़ी पहन कटरीना ने लूटा दिल, राजस्थान के इस पैलेस में रील बना की शेयर

जोधपुर की रॉयल वेडिंग में साड़ी पहन कटरीना ने लूटा दिल, राजस्थान के इस पैलेस में रील बना की शेयर
X

जोधपुर एक और रॉयल वेडिंग का साक्षी बना। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इस शादी में खास मेहमान बनकर आईं। कटरीना ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में फोटो खींचे और रील्स भी बनाए, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रेडिशनल अवतार में कटरीना कैफ ने फैंस का दिल लूट लिया है। 

साड़ी में कटरीना ने किया पोज

 मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उम्मेद भवन में नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर की फैमिली वेडिंग थी। जिसमें कई बॉलीवु़ड सेलिब्रेटिज और उद्योग जगत के नामी दिग्गजों ने शिरकत की। इस रॉयल वेडिंग में कटरीना कैफ मशहूर फैशन डिजाइनर पंकज जौहर के साथ नजर आईं। कटरीना ने स्काई कलर की साड़ी पहनी नजर आईं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। सोशल मीडिया पर कटरीना के फोटो और वीडियो उनके फैंस को खासा पसंद आ रहे हैं।
कटरीना कैफ

 जोधपुर में तीन दिन चला वेडिंग समारोह
बता दें कि फाल्गुनी नायर के परिवार की शादी समारोह जोधपुर में तीन दिन तक चली। बालसमंद झील में तिलक और मेहरानगढ़ फोर्ट में संगीत का आयोजन हुआ। रविवार को शादी समारोह उम्मेद भवन पैलेस में हुआ। 

उम्मेद भवन पैलेस

 उदयपुर के बाद जोधपुर रॉयल वेडिंग्स के लिए सबसे खास डेस्टिनेशन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी यहीं शादी की थी। कुछ दिन पहले जाह्नवी कपूर भी एक एड फिल्म की शूटिंग के लिए उम्मेद भवन पहुंची थीं। जोधपुर की रॉयल वेडिंग में साड़ी पहन कटरीना ने लूटा दिल, राजस्थान के इस पैलेस में रील बना की शेयर

Next Story