कल्याण नगरी में कावड़ यात्रा 28 को

कल्याण नगरी में कावड़ यात्रा 28 को
X

निंबाहेड़ा। श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ की ओर से कल्याण नगरी में कावड़ यात्रा का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि वीर वीरांगनाओं, शक्ति ग्रुप की बालिकाओं एवं कल्याण भक्तों के साथ ही कृष्णा शक्ति की माता बहनों द्वारा दोपहर लगभग 12 बजे वेदपीठ परिसर में एकत्रित होकर दोपहर 1 बजे आक्या महादेव से 151 कावडिय़ों की कावड़ यात्रा बेण्ड बाजों एवं ढोल धमाकों के साथ प्रारंभ की जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होत हुए अपरान्ह 3 बजे पश्चात वेदपीठ परिसर में संपन्न होगी। जहां कावड़ों में लाए गए पवित्र जल से ठाकुर श्री कल्लाजी का सहस्त्रधाराभिषेक किया जाएगा। इस आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Next Story