सावा गांव में निकाली कावड़ यात्रा

सावा गांव में निकाली कावड़ यात्रा
X


चित्तौड़गढ़। ग्राम सावा में सावन के पवित्र सोमवार को कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा सावा के अम्बामाता मंदिर परिसर से आरम्भ होकर पाल वाले हनुमानजी मंदिर मंे सम्पन्न हुई। कावड़ यात्रा में करीब तीन हजार महिला पुरूष कलश लेकर चल रहे थे जिसकी शोभा देखते ही बनती थी। कावड़ यात्रा सावा के विभिन्न मार्गाे से होकर गुजरी जहां जगह जगह पर श्रद्धालुओ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व भाजपा जिलाध्यक्ष मिटठुलाल जाट ने भी पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया। विधायक आक्या ने कहा कि कावड़ यात्रा हमारी संस्कृति व आस्था का प्रतिक है। हमारी आस्था व परपंरा हमेे गतिशिल बनाती है। भक्तगण सावन के पवित्र माह में कावड़ यात्रा निकालते है। साथ ही इस पवित्र मास में प्रभु दर्शन करने बढ़ी संख्या में श्रद्धालुगण 12 ज्योतिलिंगो व पवित्र तीर्थस्थलो के दर्शन करने जाते है। इस अवसर पर रतनलाल डांगी, सत्यनारायण कुमावत, अनिल सुखवाल, सत्यनारायण सुखवाल, सत्यनारायण सुथार, मनीष मण्डोवरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, श्रद्धालु व ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

Next Story