पाडन पोल से ऋण मुक्तेश्वर महादेव तक निकलेगी कावड़ यात्रा

पाडन पोल से ऋण मुक्तेश्वर महादेव तक निकलेगी कावड़ यात्रा
X

चित्तौडग़ढ। सुदर्शन मित्र मंडल चंदेरिया द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन 28 अगस्त को किया जाएगा। अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को प्रात 7 बजे दुर्ग प्रवेश द्वार पाडल पोल झरने से कावड़ यात्रा प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट, शास्त्री नगर किर खेड़ा, कपासन चौराहा, रीको, गणेश चौक होते हुए चंदेरिया में ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर शिव वाटिका के पास समाप्त होगी। यात्रा के लिए सुदर्शन मित्र मंडल उपाध्यक्ष अजय प्रजापत, ताराचंद हरनावा, विपिन गर्ग, नितेश शर्मा, बालकिशन शर्मा आदि ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 

Next Story