जिला कारागृह में हिन्दी दिवस के तहत कवि सम्मेलन आयोजित
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 7:12 PM IST
भीलवाडा । जिला कारागृह भीलवाड़ा में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यवाहक जेल अधीक्षक मुकेश जारोटिया ने बताया कि कवि सम्मेलन में शहर के जाने-माने कविगण राधेश्याम गर्ग ‘‘अभिनव‘‘, श्याम सुन्दर तिवाड़ी तथा ब्रज सुन्दर सोनी द्वारा हिन्दी मातृभाषा से संबंधित कविताएं तथा काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कवि रामनिवास रोनी राज ने किया। इस दौरान बंदियों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान पोलुराम मुख्यप्रहरी, श्री बद्रीनारायण मुख्य प्रहरी व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
Next Story