सांसद जोशी और शाश्वत सक्सेना के बीच मैच से शुरू हुई कायस्थ बैडमिंटन प्रतियोगिता
चित्तौड़गढ़ । स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल का महत्वूपर्ण योगदान होता है। कायस्थ समाज कलम का धनी होने के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी रहा है।
यह बात सांसद सी.पी.जोशी ने कायस्थ बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए रविवार को कुम्भानगर बैडमिंटन हाॅल में कही। उन्होने कहा समाज की खेल प्रतियोगिताओं से टीम भावना बनती है और मिलजुल कर रहने का संदेश जाता है।
सांसद सी.पी.जोशी के मुख्य अतिथ्य में ‘कायस्थ बैडमिंटन प्रतियोगिता‘ का शुभारंभ सांसद सी.पी.जोशी और कायस्थ स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के बीच मैत्री मैच से हुआ ।
जिला कायस्थ क्लब के अध्यक्ष जीतेेश श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे सत्र में कुम्भानगर बैडमिंटन हाॅल में जूनियर वर्ग और सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कांग्रेस नेता वरिष्ठ पार्षद सुमन सुहालका ने शाॅट लगाकर किया । कांग्रेस नेता सुहालका और कायस्थ समाज के संरक्षक अनिल सक्सेना के बीच मैत्री मैच हुआ।
कायस्थ बैडमिंटन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के फाइनल में शिवमोहन सक्सेना और चंद्रकिशोर सक्सेना के बीच हुए मैच में शिवमोहन सक्सेना विजेता रहे । सीनियर वर्ग में शाश्वत सक्सेना और मृनमय सिन्हा के बीच हुए फाइनल में मृनमय विजेता रहे। इसी तरह जूनियर वर्ग के फाइनल में शिनाय और रिषिका के बीच हुए मैच में रिषिक माथुर विजेता रही। सब जूनियर वर्ग में दिव्यांश माथुर और शिनाय सक्सेना के बीच हुए मैच में शिनाय सक्सेना विजेता रहे।