कायस्थ कैरम और शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
चित्तौड़गढ़ । खेल प्रतियोगिताओं से शारीरिक विकास के साथ टीम भावना भी प्रबल होती है। यह बात कायस्थ स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष युवा नेता शाश्वत सक्सेना ने जिला कायस्थ क्लब के द्वारा आयोजित कायस्थ कैरम और शतरंज प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के अवसर पर कही।
जिला कायस्थ क्लब के अध्यक्ष जीतेश श्रीवास्तव ने बताया कि श्री कालिका ज्ञान केन्द्र हाॅल में रविवार को आयोजित खेल का शुभारंभ युवा नेता शाश्वत सक्सेना और अनिक्षित श्रीवास्तव के मध्य मैत्री मैच से हुआ । इस मैच में शाश्वत सक्सेना विजयी रहे।
इसी तरह शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ मुकेश श्रीवास्तव और रितेश सक्सेना के बीच मैत्री मैच से हुआ। इस मैच में मुकेश श्रीवास्तव विजयी रहे।
कायस्थ कैरम और शतरंज प्रतियोगिताओं के प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में अमित श्रीवास्तव प्रथम और दूसरे स्थान पर रितेश सक्सेना रहे। इसी प्रकार शतरंज प्रतियोगिता में शुभम श्रीवास्तव प्रथम और द्वितीय स्थान पर मुकेश श्रीवास्तव रहे ।
कैरम और शतरंज प्रतियोगिताओं में अखिलेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, गिरीश भटनागर, मुकेश श्रीवास्तव, अनिक्षित श्रीवास्तव, शिवमोहन सक्सेना, शाश्वत सक्सेना, जीतेश श्रीवास्तव, रितेश सक्सेना, उपेन्द्र भटनागर, ममता श्रीवास्तव, प्राची श्रीवास्तव, रोहिताश गोड़, अंकित श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव,नीतिन भटनागर, ऋषि श्रीवास्तव, अथर्व श्रीवास्तव, ,येहन जोहरी, शिनाय सक्सेना ने भाग लिया ।