केदारनाथ, भक्तों की उमड़ी भीड़, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

केदारनाथ, भक्तों की उमड़ी भीड़, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए बाबा के भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। रात के समय रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर का नजारा और भी दिव्य नजर आ रहा है। सोमवार को 22424 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद एक दिन में यह अभी तक की सबसे अधिक संख्या है। 

बीकेटीसी के कार्यकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सोमवार को 404 बच्चों के साथ 13498 पुरुष, 8525 महिलाएं शामिल हैं। धाम में कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल 311576 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

Char Dham Yatra 2023 Kedarnath temple shining with colorful lights at night Huge crowd of devotees Photos

सोमवार को सोनप्रयाग से कुल 17345 श्रद्धालुओं को केदारनाथ भेजा गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि पूरे दिनभर मौसम सामान्य रहा। इस दौरान अपराह्न बाद चार बजे तक श्रद्धालुओं को भेजा गया।

Char Dham Yatra 2023 Kedarnath temple shining with colorful lights at night Huge crowd of devotees Photos

 

स्वास्थ्य विभाग ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 1900 श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच कर इलाज किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि अब तक कुल 15 यात्रियों को एयर लिफ्ट किया जा चुका है जिसमें छह को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। 

Char Dham Yatra 2023 Kedarnath temple shining with colorful lights at night Huge crowd of devotees Photos

 

सोमवार को सोनप्रयाग से केदारनाथ तक आकस्मिक एवं ओपीडी में 1900 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया। इस दौरान 63 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। 

Char Dham Yatra 2023 Kedarnath temple shining with colorful lights at night Huge crowd of devotees Photos

बता दें कि इस सीजन में 21 दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया है। सुबह 4 से 10 बजे तक कम भीड़ रहने पर भक्तों को गर्भगृह से दर्शन कराए जा रहे हैं। 

Read MoreRead Less
Next Story