फ्यूल भराते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता हे धोखा
अक्सर बहुत से लोगों से सुनने को मिलता है कि उनके साथ किसी किसी पेट्रोल पंप पर धोखा हो गया या उनकी गाड़ी में कम तेल भरा गया. यह शिकायत इस समय देश के बहुत से पेट्रोल पंप पर आम बात है. यह गड़बड़ी पेट्रोल पंप कर्मी से मालिक तक मिलकर करते हैं और ग्राहकों को चूना लगाकर मोटी कमाई करते हैं. आपने भी कभी न कभी ऐसा जरूर महसूस किया होगा कि किसी पेट्रोल पंप से आपको गाड़ी में कम तेल मिला हो. आपके साथ भविष्य में कभी ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
फ्यूल पंप पर क्या करें?
अगर आप चाहते हैं कि पेट्रोल पंप आपके साथ ठगी न हो, तो गाड़ी में तेल भराने के पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लेना चाहिए आपके पहले आपके पहले फ्यूल भराने वाले ग्राहक के बाद आपके गाड़ी में तेल डालने से पहले पंप कर्मी ने मशीन को फिर से 0 कर दिया हो. यदि इसके बाद भी आपको फ्यूल क्वांटिटी को लेकर कोई शक हो तो आप 5-लीटर क्वांटिटी टेस्ट की मांग कर सकते हैं.
क्या होता है 5-लीटर क्वांटिटी टेस्ट?
सभी फ्यूल स्टेशंस के लिए सरकार के निर्देशानुसार एक 5 लीटर का प्रमाणित पैमाना होता है और यदि आपको लगता है कि आपको कम फ्यूल मिला है तो आप 5-लीटर क्वांटिटी टेस्ट की बेहिचक डिमांड कर सकते हैं. इस टेस्ट में मशीन से 5 लीटर के पैमाने में फ्यूल भरा जाता है, और इस टेस्ट में अगर फ्यूल कम मिलता है तो आप पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट या अन्य संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं.
इन टिप्स का रखें ध्यान
1. फ्यूल भराने से पहले मीटर को जीरो जरूर करा लें.
2. तेल भरते समय फ्यूल नोजल को ऑटो कट पर सेट करा लें.
3. तेल भरते समय हमेशा मीटर पर अपनी नजर बनाए रखें.