तिहाड़ में बीमार हुए केजरीवाल! तेजी से घट रहा है वजन

तिहाड़ में बीमार हुए केजरीवाल! तेजी से घट रहा है वजन
X

 दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को अदालत ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। अब खबर सामने आ रही है कि जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से घट रहा है। केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और परिवार के लोग चिंतित बताए जा रहे हैं।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थय को लेकर दावा किया गया है कि जेल जाने के बाद से उनका वजन 4 किलो घट गया है। केजरीवाल सूगर के मरीज हैं, इसलिए चाहने वाले और चिंता व्यक्त कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनका वजन लगभग 4.5 किलोग्राम कम हो गया है।

 केजरीवाल हैं डायबिटीज के मरीज

मिली जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है, जेल के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कोई चिंता नहीं जताई है। केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं, ऐसे में उनके ब्लड सूगर में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इसके लिए उन्हें दवाई भी दी गई।  मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सीएम को जेल में घर का बना खाना दिया जा रहा है। उनके स्वास्थय स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उनकी सेल के बाहर किसी भी इमरजेंसी के लिए टीम तैनात की गई है। बता दें कि 2 अप्रैल को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने वकील से मुलाकात भी की थी।

Next Story