केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके कर्मों की वजह से बोले अन्ना हजारे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे की पहली प्रतिक्रिया आई है. अण्णा हजारे ने कहा, हम शराब के खिलाफ थे. अरविंद भी उसमें हमारा साथ देते थे. उन्होंने जो शराब नीति बनाई, उससे मुझे बहुत दुःख हुआ. मैंने उसके लिए उन्हें पत्र भी लिखा था. उनकी गिरफ्तारी उनके कर्मों की वजह से हुई है, अब जो होगा, वह कानून देखेगा.
बता दें आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrest) को कथित शराब नीति घोटाले (Delhi Liquor Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया.
भ्रष्टाचार की लड़ाई में सहयोगी रहे समाजसेवी अण्णा हजारे (Anna Hazare) ने इससे पहले भी दिल्ली की शराब नीति को लेकर केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. कुछ साल पहले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शराब नीति पर खफा होकर दिल्ली सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिख थी. अरविंद केजरीवाल से अन्ना ने चिट्ठी में कहा था कि "वह दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद कर दें उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने स्वराज पुस्तक में बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन उनके आचरण में इसका असर नहीं दिख रहा है. जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उस प्रकार सत्ता का भी नशा होता है. आप भी ऐसी सत्ता के नशे में डूब गये हो, ऐसा लग रहा है."