केरिंगखेडा बीएमसी का उद्घाटन

केरिंगखेडा बीएमसी का उद्घाटन
X


चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति भदेसर के केरिंगखेड़ा में नई एक हजार लीटर दूध क्षमता वाले बीएमसी का उद्घाटन समारोह केरिंगखेडा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालन के लिए उन्नत नस्ल के पशु पालने एवं डेयरी व्यवसाय में नवाचार लाने दुग्ध व्यवसाय को वृहद स्तर पर कर नौजवान युवकों को रोजगार से जुड़ने की बात कही एवं अधिक से अधिक पशुपालको को सहकारी समीति से जुडने का ओर संघ द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान किया संघ सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें कुट्टी मशीन पर अनुदान 6 हजार रुपए से बढाकर 13 हजार 500 रुपये करने की जानकारी दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, श्रीलाल अहीर, चिकारड़ा मंडल अध्यक्ष रतन जाट, आसावरा मंडल अध्यक्ष जसराज कुमावत, ब्लॉक संगठन महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, कल्याण सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष शांतिलाल, यूकां जिलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, डेयरी डायरेक्टर शंकर, जीतमल जाट, छोटू खान, रशीद खान, चुन्नीलाल शर्मा, छोगा लाल, मथुरा लाल, अशोक कुमावत, सरपंच उंकार जाट, शंकर मेघवाल, प्रकाश, रामलाल, जीएसएस अध्यक्ष रूपलाल मेनारिया, गोपाल जाट, गेहरी लाल, लेहरु जाट, हंसराज, दशरथ जणवा, शंभूलाल, प्रकाश, मनोज सहलोत, उपसरपंच हरि सिंह, मुकेश, नरेंद्र, लोकेश, महेंद्र, डेयरी सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

Next Story