फोन कर पदमपुरा बुलाया केसरपुरा के युवक को, फिर लाठियों से किया हमला

फोन कर पदमपुरा बुलाया केसरपुरा के युवक को, फिर लाठियों से किया हमला
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। केसरपुरा गांव के एक युवक को फोन कर पदमपुरा बुलाने के बाद लाठियों से हमला कर दिया। मांडलगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि केसरपुरा निवासी मोतीलाल 44 पुत्र बालु जाट ने घीसू धाकड़, रामचंद्र व पप्पू धाकड़ के खिलाफ रिपोर्ट दी। मोती ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर पर था। इस दौरान सुबह सात बजे उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। टूकॉलर पर पप्पू धाकड़ नाम लिखा आ रहा था। कॉल करने वाले ने परिवादी को जल्दी से पदमपुरा आने के लिए कहा। मोतीलाल, किसी अनहोनी की आशंका के चलते पदमपुरा में मंदिर के पास पहुंचा, जहां उक्त आरोपित लाठियां लिये उसके इंतजार में थे। जैसे ही मोतीलाल वहां पहुंचा, आरोपितों ने लात-घुसों व लाठियों से हमला कर दिया। इससे उसे गंभीर चोट आई। देवा जाट व रामेश्वर धाकड़ नामक व्यक्तियों ने परिवादी का बीच-बचाव किया। पुलिस ने मोती की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।  

Next Story