5 फरवरी तक केवट कल्याण बोर्ड का गठन नही हुआ तो 6 को राजस्थान बन्द

5 फरवरी  तक केवट कल्याण बोर्ड का गठन नही हुआ तो 6 को राजस्थान बन्द
X


शाहपुरा( हलचल):-  राजस्थान कहार आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने कहा कि  समाज की राजस्थान में 30 लाख से अधिक जनसंख्या है हमारा समाज विगत 12 वर्षों से केवट कल्याण बोर्ड सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने समाज को डिस्पोजल की तरह यूज किया है हम  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग कर रहे हैं कि आगामी 8 फरवरी को प्रस्तावित बजट से पहले केवट कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए यदि 5 फरवरी 2023 तक केवट कल्याण बोर्ड का गठन नहीं होता है तो 6 फरवरी को राजस्थान बंद आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बैठक में प्रदेश महामंत्री रामजी मेट प्रदेश उपाध्यक्ष देबीलाल कहार प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू कहार भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष राजू लाल कहार तहसील अध्यक्ष दुर्गा लाल कहार पूर्व तहसील अध्यक्ष प्रहलाद कहार,भंवर लाल कहार पुष्कर चौकी अध्यक्ष टीकम चंद कहार पूर्व अध्यक्ष सीताराम कहार नदी रूपचन्द कहार लक्ष्मी नारायण कहार अजमेर महावीर पटेल देबी पटेल बालु,धन्ना कहार ढिकोला भैरु कहार बनेड़ा राजु मुंशी सहित आदि समाज जन उपस्थित रहे।

Next Story