खान का राजस्थान फुटबॉल टीम में चयन 

खान का राजस्थान फुटबॉल टीम में चयन 
X

निंबाहेड़ा। उदय एकेडमी के फुटबॉल खिलाड़ी शोएब खान का राजस्थान टीम में चयन हुआ है। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने की आशा व्यक्त की। सचिव फैसल खान ने बताया कि राजस्थान टीम के चयन हेतु राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन के निर्देश पर कोटा में जिला फुटबाल संघ के बच्चों का कैम्प आयोजित किया गया था। कैम्प के पश्चात चयन समिति द्वारा राजस्थान फुटबॉल टीम का चयन किया गया, जिसमें उदय एकेडमी के शोएब खान का भी चयन हुआ है। राजस्थान टीम ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जबलपुर पहुंच चुकी है। टीम का मैच 26 सितंबर को बिहार की टीम से होगा।

Next Story