खरगे ने संसद के विशेष सत्र से पहले पांच सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों की बैठक बुलाई
X
By - Bhilwara Halchal |3 Sept 2023 5:42 PM IST
संसद के विशेष सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पांच सितंबर को अहम बैठक बुलाई है। बैठक में विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसदों को बुलाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विपक्षी दल 18 से 22 सितंबर तक होने वाले आगामी विशेष सत्र के लिए अपनी रणनीति तय करेंगे। बैठक खरगे ने राजाजी मार्ग स्थित अपने आवास पर बुलाई है।संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस बीच विपक्षी गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एकजुट होकर भाजपा से मुकाबला करने की योजना बना रहा है।
Next Story