खटीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 3मई को, 101 जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में

खटीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 3मई को, 101 जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में
X

प्रेस नोट

भीलवाड़ा (हलचल)श्री शिव मंडल खटीक समाज सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए संस्थान के अध्यक्ष और खटीक समाज जिला अध्यक्ष बंसीलाल पटेल की अध्यक्षता में समाज की मीटिंग हुई जिसमें 12 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 मई 2022 मंगलवार आखातीज को होना तय किया गया है संस्था की बैठक में शांतिलाल चावला श्याम लाल खीची अंबालाल पटेल पुष्पेंद्र पटेल मदनलाल डीडवानिया जगदीश चंद्र खोईवाल हजारी लाल सोलंकी सत्यनारायण खोईवाल लक्ष्मीनारायण डीडवानिया ज्ञान डीडवानिया शिवानिया डीडवानिया प्यारेलाल खोईवाल एवं सभी पंच गण की मौजूदगी में तय किया गया कि समाज हित में सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करना चाहिए ताकि समाज में व्याप्त कुरीतियां समाप्त हो और फिजूलखर्ची पर रोक लग सके सभी उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों और पंचगन ने इस बात का स्वागत किया और निर्णय किया गया कि इस बारसामूहिक विवाह सम्मेलन में 101 जोड़ों का विवाह करने का लक्ष्य रखा गयाऔर समाज से अपील की गई कि समाज हित में सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनावे।

Next Story