खटीक कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत
चितौड़गढ़। अखिल भारतीय खटीक समाज की जिला बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सीपी महिंद्रा ने राजस्थान प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चित्तौड़गढ़ के कन्हैयालाल खटीक को नियुक्त किया। अखिल भारतीय खटीक समाज की जिला बैठक के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभान सिंह आंक्या, द्वितीय सत्र में सी.पी महिंद्रा थे। अध्यक्षता नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कांति चंदेल ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में गुजरात प्रदेश अध्यक्ष दिलीप भाई चंदेल, बंशीलाल खटीक, लादू लाल खोईवाल, रमेश खोईवाल, राजेंद्र कुमार आमेरिया थे। विधायक आंक्या ने खटीक समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर खटीक समाज के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कालूराम खटीक ने बताया कि राजस्थान कंे सभी जिलों की कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष का मनोनयन लोकतांत्रिक व सर्वसम्मति से समाज बंधुओ की उपस्थिति में किये जा रहे हैं। इस अवसर पर कमलेश आमेरिया, अंबालाल पटेल, बाबू लाल खटीक, प्रभुलाल खोईवाल, शांतिलाल दायमा, प्रहलाद डीडवानिया, उदय लाल खटीक बानसेन, दिनेश पहाड़िया, उदयराम खोईवाल, रामप्रसाद खटीक, मेवा लाल खटीक, चंचल बोरीवाल, प्रकाश खींची, रोहित बोरीवाल, संजू चावला, विनोद चावला, रमेश चावला, धर्मेंद्र चावला, कमल चावला, विनोद बोरीवाल, दिनेश चावला आदि उपस्थित रहे।