चामटीखेड़ा में हुई खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या
चित्तौड़गढ़। चामटीखेड़ा गांव में खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजक ताराचंद भोई ने बताया कि गांव में श्री श्याम सांवरिया मित्र मंडल द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें चित्तौड़ नरेश खाटू श्याम जी का दरबार आशीष उपाध्याय, सुरेश जोशी, विजय कुमार एवं बबलेश शर्मा द्वारा सजाया गया। भजन प्रवाहको में सावन, चंचल मालवीय, कुमार दिप, बनवारी वैष्णव, माही जोशी सहित सभी ने विभिन्न भजनों से प्रभु व भक्तों को रिझाया। कार्यक्रम में श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मन्दिर, श्री श्याम सखा चित्तौड़गढ़, श्याम सखा ओछ्ड़ी, श्याम रंगीला, श्याम मित्र मंडल साडास सहित कई श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। व्यवस्था में क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मीणा, पप्पूलाल माली, मेघराज माली, रतनलाल भोई, ताराचंद भोई, रतनलाल माली, शंकरलाल पंवार, नारायण माली, कैलाशचंद्र साहू, कालूलाल भोई, बंशीलाल माली, नारायण पंवार, भैरूलाल भोई, बबलू भोई, नरेंद्र टांक, दिनेश साहू, प्रियदर्शन चारण,पंकज मौड़, गोविंद साहू, अजय भारद्वाज, हरिओम सिंह, परवीन जोशी, रमेशचंद्र शर्मा, हितेश चौधरी, सुनील साहू, धर्मेंद्र दाधीच, भव्य अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।