किआ ने अपनी इस कार को किया रिकल , जानिए क्या है वजह

किआ ने अपनी इस कार को किया रिकल , जानिए क्या है वजह
X

 किआ मोटर्स  की कारों की देश में खूब बिक्री हो रही है. सितंबर में कंपनी की सेल में शानादार 79% की सालाना वृद्धि देखने को मिली है. देश में कंपनी सेल्टोस, सॉनेट और कैरेंस जैसी कारों की बिक्री करती है. अपनी इस बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी ने अपनी 7 सीटर एमपीवी कैरेंस  के 44,174 यूनिट्स को वापस बुलाया है. इन कारों को  रिकॉल कैंपेन' के तहत सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए रिकॉल किया गया है. इस रिकॉल में कंपनी इस कार के एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल (ACU) सॉफ्टवेयर की जांच करेगी. 

कंपनी ने क्या कहा?

किआ का कहना है कि, "कंपनी ग्लोबल स्टैंडर्डस के आधार पर अपनी कारों की गहनता से जांच करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने स्वेच्छा से टेस्टिंग और सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए इन कारों को वापस बुलाया है, कोई गड़बड़ी पाए जाने पर कंपनी इसे मुफ्त में ठीक करके ग्राहकों को देगी.

खूब होती है बिक्री

किआ कैरेंस लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार को शुरूआती दो महीने में 50,000 से अधिक बुकिंग मिल गई थी, इस कार के प्रीमियम 7 सीटर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये है. 

किआ कैरेंस का इंजन 

कैरेंस में दो इंजन के विकल्प मिलते हैं, जिनमें एक 1.4 लीटर GDI पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है, जिसमें 1.4L वाले वर्जन में 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. वहीं इसके 1.5L वाले वर्जन में एक 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है. 

किआ कैरेंस के फीचर्स

Kia की इस कार में सेकेंड रो में वन-टच टंबल डाउन फंक्शन, एपल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो का सपोर्ट, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, 8 स्पीकर बोस सराउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं. सुरक्षा के लिहाज से इस कार में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, ESC, ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Next Story