दुकान से सामान लेने जाने घर से निकली किशोरी का अपहरण, अजमेर के युवक पर शक , केस दर्ज

भीलवाड़ा हलचल। घर से सामान लेने दुकान जाने की कहकर निकली किशोरी का अपहरण का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने रायपुर थाने में यह केस दर्ज करवाया, जिसमें अजमेर के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया गया है।
रायपुर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि 28 मई को उसकी 17 साल की बेटी दोपहर करीब तीन बजे दुकान से सामान लेने जाने की बात कहकर घर से निकली, जो लौटकर नहीं आई। परिजनों ने आस-पड़ौस और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इस बीच, 31 1ई को नारायण खारोल नामक व्यक्ति ने किशोरी के पिता को बताया कि उसने 28 मई को उसकी बेटी को अजमेर जिले के जोताया निवासी समराज पुत्र बोदू खारोल के साथ कार में बैठकर गांव के बाहर जाते हुये देखा था। इस दौरान परिवादी बाहर गया हुआ था। परिवादी ने रिपोर्ट में बतायाकि उसकी बेटी सोने की रामनामी, मांदलिया, पायजेब पहने हुये थी। परिवादी ने समराज पर उसकी बेटी को अगवा कर ले जाने व बंधक बनाकर रखने और जबरन शादी करने की शंका जाहिर की। साथ ही समाज के एक व्यक्ति के पास एक नंबर से कॉल आया, कॉलकर्ता ने उक्त किशोरी को अपने पास ले आने और उसकी समराज के साथ जबरन शादी कराने
नहीं तो उसे जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
