8 व 10 साल की दो बालिकाओं का घर के बाहर से अपहरण, पूर्व पति पर महिला ने लगाया आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बनेड़ा थाना सर्किल से आठ व दस साल की दो बालिकाओं के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्चियों की मां ने अपहरण का आरोप अपने पूर्व पति पर लगाते हुये थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
बनेड़ा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि खारीखेड़ा हाल पायरा निवासी सीता पुत्री नानू गाडरी ने शंकर पुत्र हेमा गाडरी निवासी तस्वारिया के खिलाफ रिपोर्ट दी। सीता ने एफआईआर में बताया कि 4 अगस्त 2022 को सुबह 9 बजे शंकर गाडरी जो कि परिवादिया का पूर्व पति है। जिससे सामाजिक फैसला हो चुका है। आरोप है कि शंकर, सीता के घर खारीखेडा आया व परिवादिया की घर के बाहर खेलने गई दोनों बेटियों अंजली 8 व सुनीता 10 को अपने साथ बैठाकर कर ले गया है । दोनों पुत्रियों के घर नहीं आने पर पता किया तो पता चला कि उसका पूर्व पति दोनों बेटियों को अगवा कर ले गया। पूर्व पति को इस संबंध मे ओलम्बा दिया तो परिवादिया को डराया धमकाया व कार्यवाही कराने पर संतानों को मारने की धमकी दी। सीता का कहना है कि उसकी संतानो का जीवन खतरे में है। बनेड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।