युवक का अपहरण, रिहाई के बदले 70 हजार रुपये की मांग, पत्नी की रिपोर्ट पर केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

भीलवाड़ा बीएचएन। सौ फीट रोड से युवक को अगवा कर लिया गया। फोन कर युवक की रिहाई के बदले सत्तर हजार रुपये की मांग की गई। पीडि़त की पत्नी ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाते हुये पति को रिहा करवाने की मांग की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जगदीश सिंह पुत्र शंभुसिंह, अभी पत्नी संगीता कंवर के साथ मीरां नगर में रह रहा है। जगदीश सिंह, चित्तौडग़ढ़ जिले के चटावती का रहने वाला है जो अभी यहां लोन का काम करता है। संगीता ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके पति ने विक्रम सिंह पुत्र बहादुर सिंह राखोली की मकान के लोन की फाइल एचएमटी फाइनेंस कंपनी लगाई थी। वहां से लोन सैंक्शन हो गया। संगीता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पति सुबह दस बजे घर से निकले थे। दिन में 5-6 बार उससे बात भी हुई थी। शाम को छह बजे फोन आया और पति ने कहा कि मैं, घर आ रहा हूं। इसके बाद रात नौ बजे अनजान नंबर से पति का फोन आया कि मैं घर पर आ रहा हूं। ़इसके बाद फोन नहीं आया।् रात को 9 बजे अनजान नंबर से फोन आया । पति ने बोला कि 70,000 रुपये दे दो । ये मुझे छोड़ देंगे । ये लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। संगीता का आरोप है कि कई बार आरोपित फोन कर उसे धमका रहे हैं। पैसे की मांग कर रहे हैं। संगीता का आरोप है कि कॉल करने वाले ने कहा कि वह विक्रम सिंह बोल रहा है। मेरे मकान के कागज वापस लाकर दो। 70 हजार रुपये दो आपके घर वाले को छोड़ देंगे। संगीता ने जब थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही तो आरोपित ने कहा कि 1 महीन जेल में रहकर आने के बाद आप दोनों को नहीं छोडूंगा । एचएमटी कंपनी के क्लस्टर मैनेजर को फोन करके धमका रहे हैं । संगीता का आरोप है कि उसके पति को सौ फीट से उठा ले गये। घटना शाम साढ़े सात बजे की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी।