माही बांध का पानी मेवाड़ वागड़ के खेतों में लाने के की मांग को लेकर किंग सेना ने नाथद्वारा में दिया ज्ञापन

माही बांध का पानी मेवाड़ वागड़ के खेतों में लाने के की मांग को लेकर किंग सेना ने नाथद्वारा में दिया ज्ञापन
X


रिपोर्टर दर्पण पालीवाल,नाथद्वारा। माही बांध का पानी मेवाड़ वागड़ के खेतों में लाने के लिए मातृभूमि धर्म संघ किंग सेना की ओर से शुक्रवार  को उदयपुर एवं बांसवाड़ा संभाग के सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर, एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे गए। इसी कड़ी में नाथद्वारा में भी ज्ञापन देकर मांग की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गगनसिंह राव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने पूर्वी राजस्थान की जनता को पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) की सौगात दी तो शेखावाटी क्षेत्र के लोगों को यमुना का पानी पहुंचाने की घोषणा की।
अब समय आ गया है कि केंद्र व राज्य सरकार गुजरात के साथ बात करे और राजस्थान की मेवाड़ वागड़ की जनता का माही बांध का हक उसे दिलाए। नाथद्वारा में ज्ञापन सौपने के दौरान एडवोकेट संदीप सिंह राव, विनोद शर्मा, इन्द्रजीत सोनी, पार्थ साँचिहर, दुर्गाशंकर पालीवाल, श्यामसुन्दर माली ,ख्यालीलाल आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि संगठन सड़क पर जन आंदोलन के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय समेत मेवाड़ वागड़ के सभी सांसद एवं विधायकों से मिल इस संबंध में वार्ता कर चुका है। 

Next Story