कीर समाज ने बनवाया बाणमाता मंदिर का प्रवेशद्वार

कीर समाज ने बनवाया बाणमाता मंदिर का प्रवेशद्वार

भीलवाड़ा BHN
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाणमाता (गोवटा माता) मांडलगढ़ पर हरिवंश कीर समाज आम चोकला त्रिवेणी महादेव कीर समाज की ओर से मुख्य मार्ग पर प्रवेश द्वार बनवाया गया। इसका लोकार्पण का पंच दिवसीय यज्ञ व हवन का कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत कलश यात्रा निकाल यज्ञ किया गया जिसमें 101 जोड़ों ने आहुतियां दी। इसमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, उदयपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, राजसमंद और सवाई माधोपुर के समाज के लोगों ने भाग लिया।

Read MoreRead Less
Next Story