कीर समाज ने रक्तदान कर मनाया युवा महासभा स्थापना दिवस

कीर समाज ने रक्तदान कर मनाया युवा महासभा स्थापना दिवस
X


चितौड़गढ़। अखिल भारतीय हरिवंश कीर युवा महासभा के स्थापना दिवस 15 जून के उपलक्ष्य में समाज के युवाओं ने श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर में रक्तदान कर मानव सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में राजवीर सिंह जाड़ावत ने स्वयं रक्तदान कर शिविर में युवाओं का उत्साह वर्द्धन किया। धर्मराज कीर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तवीरों का अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथि नारायण लाल, किशन लाल, पूरणमल, सुरेश, सम्पत, नक्षत्रमल, शांति लाल कीर, भेरूलाल, शोभालाल कीर, जगमोहन कीर, दिनेश कीर  उपस्थित रहे। शिविर में देवीलाल, सोहनलाल, दिनेश, सुखलाल, भरत, किशनलाल, ऊकारसिंह, मनीष कीर, सोहनलाल, शांतिलाल, किशनलाल, नारायणलाल, भेरुलाल आदि रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
 

Next Story