शिव प्रतिमा का श्रृंगार कर भजन किया कीर्तन
X
By - piyush mundra |21 Feb 2023 6:47 PM IST
चित्तौड़गढ़। शहर के बापूनगर सैंती स्थित मोक्षधाम मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर महिला मण्डल द्वारा भगवान शिव की प्रतिमा पर भव्य श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई। महिला मण्डल की मंजु गुर्जर, राजकुंवर, वैशाली गुप्ता, प्रकाश कंवर, जोनल आंटी, अंजु, उमा बाई, सायर कंवर, शांति सिंह, पुष्पा आदि की उपस्थिति में सामूहिक रूप से भजन कीर्तन कर आनन्द के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।
Next Story